CSC ( COMMAN SERVICE CENTRE) लोकवाणी केंद्र क्या है
लोकवाणी केंद्र आम जनता के लिए खोले गए है जिसमे सरकारी सुविद्या मिलती है ये सरकार ने इसलिए खोले क्योकि कई बार इन छोटे कामो के लिए लोगो को सरकारी दप्तर के चककर काटने पड़ते थे और वह परेशान हो जाते थे इसलिए लोकवाणी केंद्र / जनसेवा केंद्र खोले गए।
सेवाएं :-
- आय प्रमाण
- जाति प्रमाण
- निवास प्रमाण
- जन्म प्रमाण
- मृत्त्यु प्रमाण
- खतौनी के नक़ल
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
और कई सारी सेवाओं का लाभ ले सकते है
पहले इन प्रमाण पत्रों को बनबाने के लिए लोगो को कचहरी , तेहसील आदि कार्यालयों पर जाना पड़ता था अब वह अपने पास में के किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर इन सब प्रमाण पत्रों को आसानी से ऑनलाइन बनबा सकते है और बहुत सी सरकारी नई योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है
क्या आप भी जनसेवा केंद्र खोलना चाहते है और पैसा कमाना चहेते है
जनसेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास एक दुकान होनी चाहिए जिसमे कंप्यूटर, प्रिंटर , इंटरनेट होना आवश्यक है और जो व्यक्ति वहां काम करेंगे उनको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए जैसे - माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल , माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और इंटरनेट के जानकारी। इसके बाद आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा CSC के लिए ऑनलाइन फॉर्म में आपका पैन कार्ड , आधार कार्ड, बैंक पासबुक अपनी दुकान की 2 फोटो एक अंदर से खींचना है और एक बहार फ्रंट से दोनों फोटो जियो टैग कर लगनी पड़ेगी। फॉर्म फिल होने के बाद अपना एप्लीकेशन नम्बर रख ले इसके बाद 15 -30 दिन आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको मेल पर आपकी CSC ID मिल जाएँगी।
फॉर्म फिल कैसे करना है इसके बारे में हमारे दूसरे पोस्ट को पढ़े और अधिक जानकारी के लिए हमारे YOUTUBE CHANNEL- GB Technology par video dekhe .
No comments:
Post a Comment