Friday, January 26, 2018

CCC KYA HAI CCC CERTIFICATE कैसे प्राप्त करे. इसके क्या फायदे

CCC एक कंप्यूटर कोर्स है  इसका पूरा नाम COURCE ON COMPUTER CONCEPT है'

  इस कोर्स करने से आप BASIC कंप्यूटर सीख जाते है यह सर्टिफिकेट आज कल पहले से  ज्याद सरकारी और गैर सरकारी नोकरीयो में माँगा जा रहा है ये कोर्स इक सरकारी संस्था द्वारा चलाया जाता है जिसका नाम NIELIT ( National institute Of Electronic & Information Technology) अगर आप  यह कोर्स करने की सोच रह है तो मेरी सलाह यही  रहेंगी  की आप कर लीजिय . आगे फायदा मिल सकता है

CCC करने के फायदे

CCC करने का आपका सबसे बड़ा फायदा यह होगा की आप कंप्यूटर की Basic जानकारी हो जायगी आप MS OFFICE, PAINTING, INTERNET HISTORY चेक करना आदि सीख जायंगे और एक फायदा ये होगा की आप सरकारी ओर  प्राइवेट नोकरीयों में इसका डिप्लोमा माँगा जा रहा है तो आप इसका इस्तेमाल  नोकरी में भी कर सकते है 

CCC सर्टिफिकेट  का सैंपल

CCC करने का PROCESS KYA HAI 


CCC करने के लिए दो तरीके है आप अपने पास की COMPUTER CENTER पर जाकर इसे APPLY  कर सकते है २.  दूसरा आप  घर बैठे इसका फॉर्म अपने कंप्यूटर से भर सकते है  इसकी फीस 590 रुपए है और अगर आप किसी सेण्टर पर जाकर कर रहे तो सेण्टर की फीस अलग से लगेगी. सबसे पहले आपको NIELIT  की वेबसाइट पर जाना है और  APPLY ONLINE  पर क्लिक करना है फिर आपके सामने  बहुत सारे कौर्स आ जायंगे जिसमे आपको CCC  पर क्लिक और आगे बडना है  और आपके सामने CCC का फॉर्म आ जायेगा बहुत ही Simple फॉर्मेट है आप आसानी से भर सकते है  

इस तरह का फॉर्म आयेंगा  आपको भरना है और पमेंट  अपने ATM card और NET Banking से कर सकते है अपनी रसीद निकाल ले और  1 महीने बाद  आपका EXAM होगा Exam Date apko Email Id par एडमिट कार्ड की इनफार्मेशन आ जायंगीआप Website पर जाकर भी  चेक कर सकते है CCC करने के लिए कितने मार्क्स की आवश्कता है


सीसीसी में पास होने के लिए आपको  100  में से 55 number की आवश्कता है इसे आप आसानी से पास कर सकते है बाज़ार में इसकी किताब  मिलती है  उसे खरीद सकते है  और  READ कर सकते है इससे आपके अच्छे नंबर आएंगे.सीसीसी फॉर्म भरने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे.http://student.nielit.in/
अगर आपको हमारी जानकारी  पसंद  आये और आपके काम की हो तो  हमें COMMENT  में जरूर बताये   

मै  योगेश रायकवार आपको  इसी तरह नई नई  जानकारी देता रहूँगा  आप हमारी  VIDEO YOUTUBE / GB TECHNILOGY पर जाकर देख सकते और नई नई जानकारी  और बहुत कुछ सीख सकते है  

6 comments: